WBSSC Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने की थी छापेमारी

WBSSC Recruitment Scam:प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने लगातार दो दिनों तक पूछताछ के बाद पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले (West Bengal Teacher Recruitment) में तृणमूल कांग्रेस की युवा शाखा (TMC's Youth Wing) के सदस्य कुंतल घोष (Kuntal Ghosh) को गिरफ्तार कर लिया है। घोष हुगली से टीएमसी की यूथ विंग के सदस्य हैं, जिनके फ्लैट पर ईडी के अधिकारियों ने शुक्रवार को मामले के सिलसिले में छापा मारा था। सूत्रों ने बताया कि कुंतल घोष को सबूतों के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) केएक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोलकाता में ईडी के अधिकारियों ने घोष के चिनार पार्क स्थित अपार्टमेंट में रातभर ली गई तलाशी के बाद शनिवार सुबह उन्हें पहले हिरासत में लिया था और फिर बाद में गिरफ्तार कर लिया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 21, 2023, 11:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WBSSC Recruitment Scam: शिक्षक भर्ती घोटाले में टीएमसी युवा नेता कुंतल घोष गिरफ्तार, ईडी ने की थी छापेमारी #Education #National #WestBengal #KuntalGhosh #KuntalGhoshSscScam #SscScam #BengalJobScam #Ed #WbsscScam #WbSscScam #SubahSamachar