Cancer: अब सांसें बताएगीं आपको कैंसर तो नहीं? दुनिया के पहले ब्रीदिंग टेस्ट से लाखों लोगों की बचेगी जान

Pancreatic Cancer:पिछले दो दशकों में जिन बीमारियों के मामले तेजी से बढ़े हैं, जिनके कारण सबसे ज्यादा लोगों की मौतहो रही है, कैंसर उनमें शीर्ष पर है। साल 2022 के आंकड़ों के मुताबिक इस साल लगभग 2 करोड़ नए मामले सामने आए और 97 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई। नए मामलों के हिसाब से फेफड़े, स्तन और कोलोरेक्टल कैंसर सबसे आमहैं। इतना ही नहीं फेफड़ों का कैंसर इस रोग से होने वाली मौतों का प्रमुख कारण भी है। अनुमान बताते हैं कि साल 2050 तक नए मामलों की वार्षिक संख्या बढ़कर 3.5 करोड़ तक पहुंच सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, खराब लाइफस्टाइल, बढ़ता माइक्रोप्लास्टिक, खानपान में गड़बड़ी और मोटापे ने कैंसर के जोखिमों को काफी बढ़ा दिया है। यह सच है कि दुनियाभर में कैंसर का खतरा तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन इससे ज्यादा चिंताजनक बात यह है कि अब यह सिर्फ बुजुर्गों तक सीमित नहीं रहा, 20 से कम आयु के लोग यहां तक कि बच्चे भी इस रोग का शिकार होते जा रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) और अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी के हालिया आंकड़ों के अनुसार, हर साल करीब 1 करोड़ लोगों की मौत कैंसर के कारण हो सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 15:18 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cancer: अब सांसें बताएगीं आपको कैंसर तो नहीं? दुनिया के पहले ब्रीदिंग टेस्ट से लाखों लोगों की बचेगी जान #HealthFitness #International #CancerBreathTest #AffordableCancerTest #BreathTest #PancreaticCancer #कैंसरब्रीदिंगटेस्ट #कैंसरजांच #पैंक्रियाटिककैंसर #SubahSamachar