Health Tips: बंद हो गया है आपका कान? इन सरल उपायों से मिनटों में खुल जाएगा ईयर ब्लॉकेज

Ear Blockage Remedies:कान बंद होने की समस्या काफी आम है, जिससे सुनाई देने में दिक्कत, अजीब सी आवाज या दबाव महसूस होता है। यह अक्सर हवाई यात्रा, ऊंचाई में बदलाव, या सामान्य सर्दी-जुकाम के दौरान होता है। ज्यादातर मामलों में, कान का बंद होना कान के मध्य भाग में दबाव के असंतुलन के कारण होता है। हमारे कान को गले से जोड़ने वाली एक पतली नली होती है, जिसे यूस्टेशियन ट्यूब कहते हैं। इसका मुख्य काम कान के अंदर और बाहर के हवा के दबाव को बराबर रखना है। जब यह नली ठीक से काम नहीं करती, तो कान में हवा का दबाव बदल जाता है और कान बंद महसूस होने लगता है। सामान्य ब्लॉकेज के पीछे कान में वैक्स का जमा होना या हल्की सर्दी भी कारण हो सकती है। हालांकि अगर यह समस्या लंबे समय तक बनी रहती है और आसान तरीकों से ठीक नहीं हो, तो इसके लिए डॉक्टर से परामर्श लेना जरूरी है। मगर शुरुआती असुविधा से राहत पाने के लिए कुछ सरल और प्रभावी उपाय अपना सकते हैं जिन्हें घर पर ही आजमाया जा सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 20, 2025, 08:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Tips: बंद हो गया है आपका कान? इन सरल उपायों से मिनटों में खुल जाएगा ईयर ब्लॉकेज #HealthFitness #National #कानबंदहोनाउपाय #ईयरब्लॉकेजकैसेखोलें #कानबंदहैक्याकरें #यूस्टेशियनट्यूबब्लॉकेज #कानमेंदबावकमकैसेकरें #EarBlockageRemedies #HowToOpenBlockedEar #EustachianTubeBlockageRelief #SubahSamachar