Kangra News: प्रयास भवन में फिर खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र, रेडक्रॉस सोसायटी करेगी संचालन

धर्मशाला। प्रयास भवन धर्मशाला में जल्द ही फिर से नशा मुक्ति केंद्र संचालित होगा। इसका संचालन जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा द्वारा किया जाएगा। यह निर्णय सोमवार को उपायुक्त कार्यालय के सभागार में आयोजित सोसायटी की वार्षिक सामान्य बैठक में लिया गया। लंबे समय के प्रयास भवन में नशा मुक्ति केंद्र पर ताला लटका हुआ था। रेडक्रॉस सोसायटी की बैठक की अध्यक्षता सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने की। उन्होंने सोसायटी की स्थाई आय सृजन के लिए संसाधन विकसित करने और नवीन प्रयास करने पर जोर दिया, ताकि गरीब, जरूरतमंद एवं असहाय लोगों की अधिक सेवा की जा सके। बैठक में जिला रेडक्रॉस सोसायटी कांगड़ा की वर्ष 2021-22 से लेकर 2024-25 तक की वार्षिक गतिविधि रिपोर्ट भी जारी की गई। उपायुक्त ने बताया कि रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा पिछले 3 वर्षों के दौरान 784 गरीब व जरूरतमंदों को 35,75,143 (35 लाख 75 हजार) रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है। बैठक के अंत में उपायुक्त हेमराज बैरवा ने दिव्यांगजनों को सहायता उपकरण भी वितरित किए। इस अवसर पर एडीसी विनय कुमार, रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव ओपी शर्मा, एसडीएम मोहित रत्न, जोनल अस्पताल की एमएस डॉ. अनुराधा शर्मा सहित सोसायटी के पैटर्न व आजीवन सदस्य उपस्थित रहे।टांडा सराय भवन का होगा विस्तारबैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि डॉ. आरपीजीएमसी टांडा में संचालित किए जा रहे सराय भवन में 2 और मंजिलें बनाई जाएंगी, जिस पर लगभग 19 करोड़ 12 लाख रुपये व्यय होंगे। आमजन की सुविधा के लिए इसी सराय भवन में एक लिफ्ट भी लगाई जा रही है। इसके अतिरिक्त भविष्य में रेडक्रॉस मेला आयोजित करने, नए रेडक्रॉस भवन के निर्माण और देहरा तथा पालमपुर में दुकानों के निर्माण को लेकर भी चर्चा की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: प्रयास भवन में फिर खुलेगा नशा मुक्ति केंद्र, रेडक्रॉस सोसायटी करेगी संचालन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar