Health Alert: गट और हार्ट हेल्थ का गहरा कनेक्शन, पेट की बीमारियां कहीं हार्ट अटैक का न बन जाएं कारण

हृदय रोगों को दुनियाभर में मृत्य का प्रमुख कारण माना जाता रहा है। हर साल इसके कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ गड़बड़ लाइफस्टाइल, खान-पान से संबंधित समस्याओं, पर्यावरणीय परिस्थितियों को इसके लिए जिम्मेदार मानते हैं। कुछ दशकों पहले तक हृदय रोगों को उम्र बढ़ने के साथ होने वाली समस्या के रूप में जाना जाता था हालांकि अब कम उम्र के लोग, यहां तक कि बच्चे भी हार्ट की बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। क्या आप जानते हैं कि हमारे शरीर के सभी अंग एक दूसरे से कनेक्टेड होते हैं किसी अंग में होने वाली समस्या का असर संपूर्ण स्वास्थ्य पर पड़ सकता है। ऐसे ही हमारा गट और हार्ट हेल्थ भी एक दूसरे से जुड़ा हुआ होता है। अध्ययन में स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, गट हेल्थ की गड़बड़ी हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ा सकती है। यानी अगर आपको भी अक्सर पाचन से संबंधित दिक्कतें बनी रहती हैं तो सावधान हो जाइए, इससे हृदय रोगों का भी खतरा हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 14:17 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Health Alert: गट और हार्ट हेल्थ का गहरा कनेक्शन, पेट की बीमारियां कहीं हार्ट अटैक का न बन जाएं कारण #HealthFitness #GutDysbiosis #HeartAttac #StomachAndHeartLink #HeartHealth #HeartFailure #हार्टअटैककारण #गटऔरहार्टहेल्थ #SubahSamachar