Jammu: डोडा में भारी बर्फबारी का अलर्ट, स्थानीय नागरिकों से प्रशासन की सावधान रहने की अपील, कंट्रोल रूम सक्रिय
डोडा जिले के ऊपरी इलाकों में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है, जिसके कारण पूरे दिन बर्फबारी होने की उम्मीद है। डोडा और प्रेम नगर जैसे निचले इलाकों में भी बर्फबारी की आशंका जताई गई है। स्थानीय प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जो लोग कच्चे घरों में रह रहे हैं और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, वे तत्काल स्थानीय प्रशासन से संपर्क करें। उपायुक्त हरविंदर सिंह ने बताया कि प्रशासन इस स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। कंट्रोल रूम सक्रिय, सड़क और बिजली बहाली जारी उपायुक्त हरविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में कंट्रोल रूम सक्रिय कर दिए गए हैं। बर्फबारी के कारण बाधित होने वाली सड़कों को साफ करने और बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर काम चल रहा है। उन्होंने बताया कि बर्फबारी के चलते सड़कों पर आवागमन बाधित हो सकता है। इस संभावित समस्या को देखते हुए, प्रशासन लोगों के संपर्क में है ताकि किसी भी नागरिक को परेशानी होने पर तत्काल सहायता प्रदान की जा सके। लोगों से आग्रह किया गया है कि वे किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन से संपर्क करने में संकोच न करें। #WATCH | डोडा, जम्मू और कश्मीर: डोडा उपायुक्त हरविंदर सिंह ने कहा, "एक एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें कहा गया है कि डोडा के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी होगी, और कल पूरे दिन बर्फबारी होने की उम्मीद है। डोडा और प्रेम नगर जैसे निचले इलाकों में भी बर्फबारी की आशंका है जो लोग कच्चे… pic.twitter.com/uKgSGGOmn7 — ANI_HindiNews (@AHindinews) January 26, 2026 सुरक्षा और सतर्कता पर जोर प्रशासनिक अमला बर्फबारी के संभावित खतरों से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है। ऊपरी इलाकों में विशेष निगरानी रखी जा रही है, जहां बर्फबारी की तीव्रता अधिक होने की संभावना है। निचले इलाकों में भी आवश्यक एहतियाती कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम विभाग द्वारा जारी की गई चेतावनियों पर ध्यान दें और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करें। कच्चे घरों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने की व्यवस्था की जा रही है। सड़कों पर यातायात सुचारू बनाए रखने के लिए मशीनरी तैयार रखी गई है, ताकि बर्फबारी के तुरंत बाद सड़कों को खोलने का कार्य शुरू किया जा सके। बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास जारी हैं। इस दौरान, नागरिकों से अपील है कि वे अनावश्यक यात्रा से बचें और सुरक्षित रहें। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि बर्फबारी से जनजीवन प्रभावित न हो।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 06:35 IST
Jammu: डोडा में भारी बर्फबारी का अलर्ट, स्थानीय नागरिकों से प्रशासन की सावधान रहने की अपील, कंट्रोल रूम सक्रिय #CityStates #Jammu #JammuAndKashmir #JammuNewsToday #AlertIssuedInDoda #SubahSamachar
