दिवाली : बाजार हुए गुलजार, जमकर खरीदारी
चंबा। दिवाली पर्व की खरीदारी को लेकर रविवार को जिले के सभी बाजार खुले रहे और लोगों ने जमकर खरीदारी की। सुबह 10:00 बजे से ही लोगों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। देर शाम तक लोग मिठाई, पटाखे और अन्य सामान खरीदते रहे। शहर के साथ ग्रामीण इलाकों में भी लोगों ने जमकर खरीदारी की। लोगों ने रंग-बिरंगी लड़ियों के साथ दीयों की भी खूब खरीदारी की। मिठाई और पटाखा विक्रेताओं की दुकानों में भी भीड़ रही। वहीं, प्रशासन की ओर से इस बार पटाखा मार्केट पुलिस लाइन बारगाह के समीप खाली जगह पर लगाई है। यहां भी दिनभर बड़ी संख्या में लोग पटाखे खरीदते दिखे। जानकारी के अनुसार रिहायशी क्षेत्र से दूर प्रशासन ने पटाखा मार्केट लगाई है, जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। प्रशासन ने इस बार शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के लिए एक ही पटाखा मार्केट निर्धारित की है, जिससे एक ही जगह लोगों को पटाखे उपलब्ध हो सकें। करीब 20 दुकानें पुलिस लाइन के समीप खाली जगह में लगाई गई हैं। यहां सुरक्षा के तमाम प्रबंधन किए गए हैं। एसडीएम चंबा प्रियांशु खाती ने बताया कि पुलिस लाइन बारगाह के समीप खाली जगह पर इस बार पटाखा मार्केट लगाई गई है। सोमवार को भी यहां पटाखा मार्केट जारी रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:46 IST
दिवाली : बाजार हुए गुलजार, जमकर खरीदारी #ChambaNewsHpNews #SubahSamachar