Diwali 2025: पटाखे जलाते समय जरा सी लापरवाही से जा सकती है आंखों की रोशनी, अपनाएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स
Diwali Tips: दीपावली का त्योहार देशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। पूरा देश रोशनी और उल्लास में डूबा हुआ है। चारों तरफ घर सजे हुए हैं, लोग एक दूसरे के साथ प्यार और खुशियां बांट रहे हैं, त्योहार का आनंद ले रहे हैं। मगर दिवाली के उत्साह के बीच एक छोटी-सी लापरवाही आपकी आंखों के लिए खतरा बन सकती है। दिवाली पर पटाखे जलाते समय उड़ती चिंगारी, धुआं या राख आंखों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकती है। कुछ मामलों में तो इससे आंखों की रोशनी तक जाने का खतरा हो सकता है। मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि हर साल दिवाली और इसके बाद के कुछ समय तक अस्पतालों में आंखों की चोट से जुड़े मामलों में वृद्धि दर्ज की जाती है। ज्यादातर हादसे बच्चों और युवाओं के साथ होते हैं। डॉक्टर्स के अनुसार, पटाखों से निकलने वाला धुआं और इसमें मौजूद रसायन आंखों के लिए हानिकारक होते हैं, इससे जलन, लालिमा और सूजन जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:26 IST
Diwali 2025: पटाखे जलाते समय जरा सी लापरवाही से जा सकती है आंखों की रोशनी, अपनाएं ये जरूरी सेफ्टी टिप्स #HealthFitness #National #FirecrackerEyeInjury #EyeProtection #Diwali2025 #EyeBurnFirstAid #पटाखे #दिवाली2025 #आंखोंकीदेखभाल #SubahSamachar