Diwali 2025: पटाखों का धुआं कहीं बन न जाए आफत, अस्थमा और सांस के मरीज जरूर जान लें ये बातें

Diwali 2025:रोशनी, खुशियों और एकजुटता के पर्व दीपावली की पूरे देशभर में धूम है। मां लक्ष्मी और श्री गणेश से सुख-समृद्धि और धन-धान्य की कामना के साथ सभी लोग घरों में दीपक जलते हैं, मिठाइयां बांटते हैं और आसमान पटाखों की चमक से जगमगा उठता है। हालांकि दिवाली के उत्सव के साथ-साथ सभी लोगों को अपनी सेहत को लेकर भी सावधानी बरतते रहने की सलाह दी जाती है। असल में दिवाली के दौरान हवा में प्रदूषण का स्तर कई गुना बढ़ जाता है, इसके संपर्क में आने से तमामप्रकार की बीमारियों का जोखिम हो सकता है। इस बार दिवाली से पहले ही राजधानी दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, दिवाली के बाद दिल्ली की हवा की गुणवत्ता और भी खराब होने की आशंका जताई जा रही है। हवा की गुणवत्ता में खराबी अस्थमा, एलर्जी और सांस की बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए दिक्कतें बढ़ाने वाली हो सकती है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, जिन लोगों को पहले से ही किसी प्रकार की श्वसन समस्या हो उन्हें दिवाली के दौरान अपनी सेहत को लेकर बहुत सावधानी बरतते रहने की आवश्कता होती है। थोड़ी सी लापरवाही त्योहार के उत्साह को फीका कर सकती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 16:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Diwali 2025: पटाखों का धुआं कहीं बन न जाए आफत, अस्थमा और सांस के मरीज जरूर जान लें ये बातें #HealthFitness #National #DiwaliPollution #Asthma #LungHealth #DiwaliAirQuality #दिवालीप्रदूषण #पटाखोंकाधुंआ #अस्थमा #SubahSamachar