Diwali Safety Tips: पटाखों से जल गई त्वचा? इन असरदार उपायों से दर्द-जलन में मिलता है तुरंत आराम
दिवाली रोशनी, रंगों और खुशियों का त्योहार है। हर घर दीपों से जगमगा उठता है, बच्चे और बड़े सभी दीपक और पटाखे जलाने का आनंद लेते हैं। लेकिन इस उत्सव के दौरान अपनी सुरक्षा और सेहत को लेकर सावधानी बरतते रहना भी जरूरी हो जाता है। पटाखों की चिंगारी से हाथ या त्वचा जलना, दिवाली पर होने वाली सबसे आम दुर्घटनाओं में से एक है। अक्सर उत्साह में हम सुरक्षा नियमों की अनदेखी कर देते हैं, जो त्योहार के सारे मजे को किरकिरा कर देता है। मेडिकल रिपोर्ट्स पर नजर डालें तो पता चलता है कि हर साल दीपावली के बाद आंखों में चोट-जलन और त्वचा से संबंधित घटनाएं काफी बढ़ जाती हैं। बच्चे इसका सबसे ज्यादा शिकार होते हैं। दिवाली के उत्सव के दौरान आप भी पटाखे जलाते समय विशेष सावधानी बरतें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 20, 2025, 15:24 IST
Diwali Safety Tips: पटाखों से जल गई त्वचा? इन असरदार उपायों से दर्द-जलन में मिलता है तुरंत आराम #HealthFitness #National #Diwali2025 #BurnTreatment #दिवालीहेल्थटिप्स #स्किनबर्न #पटाखोंसेजलनेपरक्याकरें #दिवाली2025 #SubahSamachar