Faridabad News: शैक्षिक प्रदर्शन में फिसड्डी 10 स्कूलों के प्राचार्यों से मांगा स्पष्टीकरण
- शैक्षणिक स्तर कमजोर मिलने पर विभाग ने सभी प्राचार्यों को जारी किए चेतावनी पत्र-45 दिन में सुधार योजना प्रस्तुत करनी होगी, नहीं बढ़ा स्तर तो होगी विभागीय कार्रवाईसंवाद न्यूज एजेंसीपलवल,होडल, हथीन। हरियाणा मौलिक शिक्षा निदेशालय द्वारा कराई गई सेंसस असेसमेंट समीक्षा में जिले के 10 प्राथमिक स्कूलों का शैक्षणिक प्रदर्शन अपेक्षा से काफी कमजोर पाया गया है। इसके बाद जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्यों को चेतावनी पत्र जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है। प्रदेश में निपुण हरियाणा कार्यक्रम के तहत प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों के सीखने के स्तर को बढ़ाने के लिए विभिन्न गतिविधियां करवाई जाती हैं। इसी क्रम में निदेशालय ने पूरे प्रदेश के स्कूलों की समीक्षा की, जिसमें जिले के हथीन खंड के 5, हसनपुर के 3 और पलवल खंड के 2 स्कूलों का शैक्षणिक स्तर बेहद कम मिला।निदेशालय ने इन सभी स्कूलों के प्राचार्यों से जवाब तलब किया है। स्कूल प्राचार्यों को यह बताना होगा कि शैक्षणिक स्तर नीचे जाने के क्या कारण हैं, अब तक कौन-सी गतिविधियां करवाई गईं और आगे स्तर सुधारने के लिए क्या ठोस कदम उठाए जाएंगे। साथ ही उन्हें 45 दिनों के भीतर सुधार कार्यों की विस्तृत सूची निदेशक के सामने प्रस्तुत करनी होगी। अधिकारियों के अनुसार, यदि निर्धारित समय में शैक्षणिक स्तर में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित प्राचार्यों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जा सकती है। इस बीच, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी इन स्कूलों पर विशेष निगरानी रखेंगे और शिक्षण गुणवत्ता बढ़ाने के लिए आवश्यक निर्देश भी जारी किए जाएंगे। एफएलएन (फाउंडेशन लिटरेसी एंड न्यूमेरसी) के जिला कोऑर्डिनेटर संदीप ने बताया कि जिले के सभी 10 कमजोर प्रदर्शन वाले स्कूलों को विभाग द्वारा चेतावनी पत्र जारी किए जा चुके हैं। अब निदेशक स्वयं प्राचार्यों के साथ बैठक कर उनके जवाब और कार्ययोजना की समीक्षा करेंगे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 05, 2025, 16:47 IST
Faridabad News: शैक्षिक प्रदर्शन में फिसड्डी 10 स्कूलों के प्राचार्यों से मांगा स्पष्टीकरण #Sdfg #SubahSamachar
