Noida News: हादसे की घटना की तीन माह बाद रिपोर्ट दर्ज
दादरी। बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के जीटी रोड स्थित बादलपुर गांव गेट के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में घायल एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गई। अब तीन माह बाद पीड़ित परिवार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के डेरी मच्छा गांव में राहुल नागर परिवार के साथ रहते हैं । उनके पिता श्यामवीर नागर हीरो मोटर कंपनी में नौकरी करते थे। 27 जुलाई को श्यामवीर बाइक से अपने गांव आ रहे थे। बादलपुर गांव गेट के पास पहुंचे तो विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। दोनों बाइकों की टक्कर होने पर एक बाइक सवार श्यामवीर सड़क पर गिर गए। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट लग गई । उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट करीब तीन माह बाद कोतवाली में बाइक नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 19, 2025, 20:46 IST
Noida News: हादसे की घटना की तीन माह बाद रिपोर्ट दर्ज #Sfgd #SubahSamachar
