Noida News: अवैध वसूली मांगने पर पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

दादरी। कोतवाली दादरी क्षेत्र के जीटी रोड स्थित कोट गांव में तीन सप्ताह पहले हुए झगड़े के मामले में दो लाख रुपये की मांग की गई है। मांग पूरी न होने पर छेड़छाड़ व बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी गई है। इस मामले में पति-पत्नी के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि जीटी रोड स्थित कोट गांव में प्रवीण कुमार परिवार के साथ रहते हैं। उनके बेटा सोमेंद्र व परिवार के मोहित आदि का पड़ोस में रहने वाले चांद मोहम्मद से झगड़ा हो गया था। जिसमें पुलिस ने शांति व्यवस्था भंग करने की कार्रवाई की थी। झगड़े के दो दिन बाद उनके घर पर रेशमा व उसका पति चांद मोहम्मद आए और कहा कि झगड़े की एवज में दो लाख रुपये नहीं दिए तो हम सभी के खिलाफ छेड़खानी और बलात्कार का झूठा मुकदमा दर्ज करा कर फंसा देंगे। इस बात को लेकर गांव के सम्मानित लोगों से बात की गई। जिस पर चांद मोहम्मद लगातार दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। जिससे वह बेहद परेशान हैं। घटना में चांद मोहम्मद व उसकी पत्नी रेशमा के खिलाफ दादरी कोतवाली में अवैध वसूली मांग करने की रिपोर्ट दर्ज कराई है। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 31, 2025, 19:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Sgdf



Noida News: अवैध वसूली मांगने पर पति-पत्नी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज #Sgdf #SubahSamachar