Jammu News: पीएमजीएसवाई में 37 सड़कों को मिला बजट, जुड़ेंगे 38 गांव
-पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में सड़कों को मिली है मंजूरी -केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ने के लिए उठा रही कदम : सांसदअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय ने 37 सड़कों के लिए धनराशि जारी की है। इन सड़कों का निर्माण जम्मू, सांबा, रियासी, सुंदरबनी-कालाकोट में होना है। पीएमजीएसवाई के चौथे चरण में इन सड़कों के निर्माण को केंद्र सरकार ने पहले ही मंजूरी दे दी थी। पीडब्ल्यूडी इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर चुका है। अब केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जम्मू-कश्मीर का दौरा करने के बाद इन सड़कों के निर्माण की बात कही है। इन सड़कों के निर्माण पर 645 करोड़ 81 लाख रुपये खर्च होंगे। इन परियोजनाओं के पूरा होने से 38 ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ा जा सकेगा। जम्मू के सांसद जुगल किशोर ने बताया कि केंद्र सरकार ग्रामीण इलाकों को सड़क से जोड़ने के लिए कदम उठा रही है। इन सड़कों के निर्माण से आपदा के बाद राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में बेसब्री से सड़कों के निर्माण का इंतजार हो रहा है। उन्होंने बताया कि सड़कों के निर्माण के लिए जमीन का प्रबंध स्वैच्छिक तौर पर किया जा रहा है। इसमें प्रशासन और पंचायत जमीन उपलब्ध करवा रही है। प्रदेश में ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण के लिए जमीन के बदले मुआवजा देने का प्रावधान नहीं है। इसके बावजूद केंद्र सरकार से विशेष मामलों में जमीन के बदले भुगतान की बात की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 23, 2025, 02:54 IST
Jammu News: पीएमजीएसवाई में 37 सड़कों को मिला बजट, जुड़ेंगे 38 गांव #DevelopmentNews #SubahSamachar