Una News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने किया अंशदान

दुलैहड़ (ऊना)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर गोंदपुर जयचंद में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सशस्त्र बलों के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए अंशदान किया। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, ऊना के उपनिदेशक कर्नल (सेवानिवृत्त) एसके कालिया ने उपमुख्यमंत्री और उनके निजी स्टाफ को सशस्त्र सेना का झंडा लगाकर उनसे योगदान प्राप्त किया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भारतीय थल सेना, वायु सेना और नौ सेना के वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों तथा उनके आश्रित परिवारों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हर वर्ष 7 दिसंबर को मनाया जाने वाला सशस्त्र सेना झंडा दिवस उन अमर वीरों को समर्पित है, जिन्होंने राष्ट्र की रक्षा करते हुए अपने प्राण न्योछावर किए या गंभीर रूप से घायल हुए। उन्होंने बताया कि इस दिवस पर लगाए जाने वाले विशेष झंडे के माध्यम से एकत्रित राशि बलिदानी सैनिकों के परिजनों, अपंग सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण पर खर्च की जाती है। यह दान राशि पूरी तरह से आयकर मुक्त होती है। उप मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से आह्वान किया कि वे इस पुनीत कार्य के लिए अधिक से अधिक योगदान देकर देश के वीर सैनिकों के प्रति अपना सम्मान प्रकट करें। इसके बाद उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने अपने आवास पर स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया तथा शेष मामलों को संबंधित विभागों को निर्धारित समय-सीमा के भीतर निपटाने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 07, 2025, 23:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर उपमुख्यमंत्री ने किया अंशदान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar