Dengue: दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ा उछाल, इन लक्षणों को गलती से भी न करें नजरअंदाज

Dengue Cases in Delhi 2025:राजधानी दिल्ली में डेंगू के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है, जो चिंताजनक स्थिति पैदा कर रहा है। एमसीडी की ओर से जारी की गई साप्ताहिक रिपोर्ट के मुताबिक वर्ष 2025 में अब तक डेंगू के 1136 मामले दर्ज हुए हैं तो वहीं दो लोगों की मौत भी हो चुकी है। अगर बात अक्तूबर की करें तो इस महीने डेंगू के मामले तेजी से बढ़े हैं। सितंबर में जहां 208 नए मरीज सामने आए थे, वहीं 25 अक्तूबर तक यह संख्या 307 तक पहुंच गई। पिछले एक हफ्ते में ही 72 नए मामलों का दर्द होना दिखाता है कि डेंगू का संक्रमण अब राजधानी के लगभग हर जोन में भयानक रूप से फैल चुका है। यह स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि बदलते मौसम और रुक-रुक कर हो रही बारिश के कारण मच्छरों का प्रजनन तेजी से हो रहा है। डेंगू का बुखारजो एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, केवल एक सामान्य बुखार नहीं है, बल्कि यह गंभीर रूप ले सकता है, जिसे डेंगू हेमरेजिक फीवर या डेंगू शॉक सिंड्रोम कहते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मामलों में वृद्धि के साथ-साथ गंभीर डेंगू के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है। यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आम नागरिक इसके शुरुआती और गंभीर लक्षणों को पहचानें, ताकि समय रहते सही चिकित्सा शुरू की जा सके और जान का जोखिम कम हो। इन लक्षणों को सामान्य वायरल समझकर घर पर इलाज करना भारी पड़ सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 17:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dengue: दिल्ली में डेंगू के मामलों में बड़ा उछाल, इन लक्षणों को गलती से भी न करें नजरअंदाज #HealthFitness #National #DengueCasesInDelhi2025 #EarlyAndSevereSymptomsOfDengue #WhatIsDengueHemorrhagicFever #WhyDoPlateletsFallInDengue #DenguePreventionMeasures #SymptomsOfBreakboneFever #DelhiDengueWeeklyReport #ProtectionFromAedesMosquito #SubahSamachar