Republic Day: पुलिस ने जारी किया रिपब्लिक डे अलर्ट, पोस्टर में पहली बार दिल्ली के आतंकी की तस्वीर

26 जनवरी को होने वाले 77वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। इस बार दिल्ली पुलिस के अलर्ट पोस्टरों में पहली बार दिल्ली के एक आतंकी की तस्वीर शामिल की गई है। यह आतंकी मोहम्मद रेहान है, जो अल-कायदा इन इंडियन सबकॉन्टिनेंट (AQIS) से जुड़ा बताया जा रहा है और दिल्ली पुलिस व खुफिया एजेंसियों को वांछित है। दिल्ली पुलिस के अनुसार, खुफिया एजेंसियों से मिले कई आतंकी खतरे के इनपुट्स को देखते हुए कर्तव्य पथ और पूरे नई दिल्ली जिले में अत्याधुनिक तकनीक आधारित बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। इस वर्ष गणतंत्र दिवस समारोह के लिए बैठने वाले क्षेत्रों के नाम देश की प्रमुख नदियों के नाम पर रखे गए हैं। साथ ही, मेहमानों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा तैनाती के पैटर्न में भी कई अहम बदलाव किए गए हैं। नई दिल्ली जिले के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त देवेश कुमार महला ने बताया कि कर्तव्य पथ क्षेत्र में दिल्ली पुलिस और अर्धसैनिक बलों की संयुक्त बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा तैनात किया गया है। पूरे इलाके पर सीसीटीवी कैमरों के व्यापक नेटवर्क के जरिए नजर रखी जा रही है, जिन्हें एडवांस्ड फेसियल रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से जोड़ा गया है। महला ने बताया कि गणतंत्र दिवस के दिन करीब 10 हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और अब तक जमीन पर 9 बार ब्रीफिंग और रिहर्सल की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस तय समय पर कर्तव्य पथ पर मनाया जाता है। इसे देखते हुए मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल लागू किया गया है। सुरक्षा के तहत एंटी-ड्रोन यूनिट्स को हवाई निगरानी के लिए तैनात किया गया है, वहीं ऊंची इमारतों पर स्नाइपर टीमों की भी तैनाती की गई है। किसी भी संभावित खतरे को रोकने के लिए होटल, गेस्ट हाउस, किरायेदारों और घरेलू सहायकों का व्यापक सत्यापन अभियान भी चलाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान पैदल आने वाले लोगों को कम से कम तीन स्तर की जांच से गुजरना होगा, जिसमें डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर (DFMD) शामिल हैं। वाहनों की भी कड़ी जांच की जाएगी और अंदरूनी, मध्य और बाहरी सुरक्षा घेरों में बड़ी संख्या में पिकेट लगाए जाएंगे। कंट्रोल रूम से एसआई कुलदीप यादव ने बताया कि लगभग 1,000 हाई-रिजॉल्यूशन कैमरे लगाए गए हैं। AI और FRS सिस्टम के जरिए किसी भी आपराधिक पृष्ठभूमि वाले व्यक्ति या संदिग्ध/चोरी के वाहन की पहचान होते ही अलर्ट जारी किया जाएगा और तुरंत कार्रवाई की जाएगी। दिल्ली पुलिस ने आमंत्रित मेहमानों और टिकट धारकों से अपील की है कि वे अपने निमंत्रण पत्रों में दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और केवल निर्धारित मार्गों का ही उपयोग करें। मार्ग, पार्किंग और एन्क्लोजर से जुड़ी पूरी जानकारी रक्षा मंत्रालय और दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध है। डीएमआरसी के सहयोग से सभी मेट्रो स्टेशनों पर लगातार घोषणाएं की जा रही हैं। बीस, ब्रह्मपुत्र, चंबल, चिनाब, गंडक, गंगा, घाघरा, गोदावरी, सिंधु और झेलम एन्क्लोजर के मेहमानों को उद्योग भवन मेट्रो स्टेशन पर उतरना होगा, जबकि कावेरी, कोसी, कृष्णा, महानदी, नर्मदा, पेन्नार, पेरियार, रावी, सोन, सतलुज, तीस्ता, वैगई और यमुना एन्क्लोजर के लिए केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन निर्धारित किया गया है। सुरक्षा कारणों से समारोह स्थल के भीतर बैग, ब्रीफकेस, खाने-पीने का सामान, मोबाइल फोन के अलावा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान, पावर बैंक, पानी की बोतल, हथियार, नुकीली वस्तुएं, ज्वलनशील पदार्थ, छाता, परफ्यूम, खिलौना हथियार और किसी भी प्रकार का विस्फोटक ले जाना सख्त मना है। नई दिल्ली जिला पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी पुलिसकर्मी को दें या 112 पर कॉल करें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2026, 03:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Republic Day: पुलिस ने जारी किया रिपब्लिक डे अलर्ट, पोस्टर में पहली बार दिल्ली के आतंकी की तस्वीर #CityStates #DelhiNcr #Delhi #RepublicDay #AlertPosters #DelhiPolice #Terrorist #SubahSamachar