UP: कानपुर ही नहीं, यूपी के इस जिले में भी दो साल तक पढ़ाया, नौकरी छोड़ने के बाद इन देशों में भी रही डॉ. शाहीन

फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन सिद्दीकी यूपी के कन्नौज जिले के डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में भी दो साल सहायक आचार्य रही थी। उसकी कार से एके-47 बरामद होने के बाद उसके आतंकी माड्यूल से भी जुड़े होने के सबूत एनआईए को मिले। एनआईए की टीम उसकी जानकारी के लिए कभी भी मेडिकल कॉलेज आ सकती है, इसको लेकर कॉलेज प्रशासन डॉ. शाहीन के रिकॉर्ड खंगालने में जुटा है। डॉ. शाहीन सिद्दीकी ने वर्ष 2009-10 में कन्नौज मेडिकल कॉलेज में ज्वाइन किया था। ड्यूटी में लापरवाही पर तत्कालीन प्राचार्य डॉ. ज्ञानेंद्र कुमार सेंगर ने उन्हें नोटिस जारी किया था, जिस पर उन्होंने अपना ट्रांसफर गणेश शंकर विद्यार्थी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज कानपुर में करा लिया था। बताया गया कि मेडिकल कॉलेज में वह समय से ड्यूटी नहीं करती थी। अब फरीदाबाद में आरडीएक्स के साथ गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल शकील को जब जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसकी प्रेमिका लखनऊ निवासी डॉ. शाहीन सिद्दीकी का नाम भी सामने आया। एनआईए ने पूछताछ के लिए जब डॉ. शाहीन को फरीदाबाद बुलाया तो उसकी कार से एके-47 बरामद हुई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 12, 2025, 11:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UP: कानपुर ही नहीं, यूपी के इस जिले में भी दो साल तक पढ़ाया, नौकरी छोड़ने के बाद इन देशों में भी रही डॉ. शाहीन #CityStates #Kanpur #Kannauj #UttarPradesh #DelhiBlast #SubahSamachar