Data Centres: आपकी पुरानी तस्वीरें भी पी सकती हैं लाखों लीटर पानी, सच जानकर चौंक जाएंगे

गर्मियों में पानी बचाने के लिए लोग नल कम खोलते हैं, गाड़ियां कम धोते हैं, लेकिन ब्रिटेन में सरकार ने इस साल एक अलग ही सुझाव दे दिया है। सरकार ने पानी बचाने के लिए पुरानी डिजिटल तस्वीरें डिलीट करने की सलाह दी है। सुनने में भले ही ये मजाक लगे, लेकिन इसके पीछे एक गंभीर कारण है, जो हमारी डिजिटल लाइफस्टाइल से जुड़ा है। असल में हमारी फोटो, वीडियो, ईमेल, यह सब किसी न किसी डेटा सेंटर में स्टोर होते हैं। ये डेटा सेंटर बड़े-बड़े सर्वरों से भरे होते हैं, जो लगातार गर्म होते हैं और इन्हें ठंडा करने के लिए पानी या बिजली से चलने वाली कूलिंग टेक्नॉलजी का इस्तेमाल होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 14, 2025, 17:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Data Centres: आपकी पुरानी तस्वीरें भी पी सकती हैं लाखों लीटर पानी, सच जानकर चौंक जाएंगे #TechDiary #National #DataCentre #CloudStorage #DigitalImages #SubahSamachar