Kangra News: शाहपुर को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची डीएवी कांगड़ा की टीम

कांगड़ा। एमसीएम डीएवी कॉलेज में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित अंतर महाविद्यालय पुरुष क्रिकेट प्रतियोगिता में बुधवार को डीएवी कॉलेज कांगड़ा और गवर्नमेंट कॉलेज शाहपुर के बीच मैच खेला गया। इस मुकाबले में डीएवी कांगड़ा की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शाहपुर को हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया।टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डीएवी कांगड़ा की टीम ने निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। सुकृत ने 56, आयुष ने 55, आदर्श ने 23 और वंश ने 22 रन बनाए। शाहपुर की ओर से अमन ने दो, जबकि आदित्य और शिवांश ने एक-एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए शाहपुर की टीम मात्र 9.4 ओवर में 28 रन पर ऑल आउट हो गई।शाहपुर का कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका। कांगड़ा की ओर से लोकेश ने चार और राहुल ने तीन विकेट हासिल किए। मैच के दौरान नागेश्वर मनकोटिया और कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. बलजीत सिंह पटियाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। दिन का दूसरा मुकाबला गवर्नमेंट कॉलेज धर्मशाला और गवर्नमेंट कॉलेज चंबा के बीच खेला गया, जिसमें संदीप ओहरी मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: शाहपुर को हरा क्वार्टर फाइनल में पहुंची डीएवी कांगड़ा की टीम #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar