Kangra News: इना बड़ियां जो तुड़का लाना… गाने पर झूमे

रक्कड (कांंगडा)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) गरली में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में इना बड़ियां जो तुड़का लाना… गाने पर छात्राओं ने जब प्रस्तुति दी तो पूरा पंडाल झूम उठा। समारोह में कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष सुरेंद्र मनकोटिया मुख्यातिथि रहे, जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने की।समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् से हुई, जिसे अंबिका, ऋषिका, अंशिका, आराध्य आदि ने प्रस्तुत किया। विभूति और सहेलियों ने गुजराती डांस, रोहित व मित्रों ने हिमाचली नाटी, शगुम व सहेलियों ने पंजाबी गिद्दा पेश कर दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी। सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत पहाड़ी नाटी, झमाकड़ा और पंजाबी भांगड़ा भी प्रस्तुत हुए। बेटा-बेटी समानता व मोबाइल फोन के कुप्रभावों पर आधारित लघु नाटक ने भी दर्शकों को संदेश के साथ बांधकर रखा। प्रधानाचार्य अनिरुद्ध शर्मा ने मंच से वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए स्कूल की उपलब्धियां साझा कीं। साथ ही मांग उठाई कि इस स्कूल को भी अन्य स्कूलों की तर्ज पर सीबीएसई बोर्ड में परिवर्तित किया जाए। मुख्यातिथि सुरेंद्र मनकोटिया ने कहा कि शिक्षा की बुनियाद जितनी मजबूत होगी, भविष्य उतना ही सुनहरा बनेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने प्राथमिक पाठशालाओं में प्री-प्राइमरी कक्षाएं शुरू कर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की दिशा में अभिनव प्रयास किया है। साथ ही बच्चों से नशे से दूर रहने व रचनात्मक गतिविधियों में अधिक से अधिक भाग लेने का आह्वान किया। इस अवसर पर शिक्षा व खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी किया गया। गरली स्कूल के वार्षिक समारोह में प्रस्तुति देते छात्र। -स्रोत : जागरूक पाठक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 04, 2025, 19:28 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: इना बड़ियां जो तुड़का लाना… गाने पर झूमे #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar