Jammu News: देशभक्ति में डूबा एमए स्टेडियम, गूंजा वंदे मातरम
- जम्मू संभाग से काॅलेजों और स्कूलों से समारोह में पहुंचे 15 हजार से अधिक विद्यार्थी- उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बताैर मुख्य अतिथि की शिरकतअमर उजाला ब्यूरोजम्मू। भाषा एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग के सौजन्य से एमए स्टेडियम में करवाए जा रहे वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ समारोह का शुक्रवार को समापन हुआ। पूरा स्टेडियम वंदे मातरम के नारों से गूंज उठा। समारोह में स्कूलों, काॅलेजों के 15 हजार से अधिक विद्यार्थियों के साथ अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ राष्ट्रीय गीत गाया। इससे पूरा स्टेडियम देशभक्ति में डूब गया। कार्यक्रम में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे। राज्यसभा सदस्य सत शर्मा और गुलाम अली खटाना भी माैजूद रहे। प्रदेशभर में वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ मनाई जा रही है। समारोह करवाने में राष्ट्रीय पोर्टल पर जम्मू-कश्मीर अव्वल नंंबर पर चल रहा है। खास बात यह है कि किश्तवाड़ कार्यक्रमों में पूरे देशभर में पहले नंबर पर है। कुल 650 जिलों में कार्यक्रम हो रहे हैं। सर्वप्रथम रवि शर्मा ने अपनी टीम के साथ राष्ट्रीय गीत गया। डाॅ. प्रिया दत्ता ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से राष्ट्रीय गीत को सुनाया और भारत माता जय के नारे लगाए। बच्चों की ओर से बनाई गई पेंटिंग ने भी सबका दिल जीत लिया। पंडाल में हर बच्चे के हाथ में तिरंगा था। सुबह साढ़े नौ बजे बच्चे स्टेडियम में पहुंचने लगे। मुख्य गेट के बाहर काफी भीड़ थी। कड़ी सुरक्षा के बीच बच्चों को स्टेडियम तक पहुंचाया गया। स्कूलों से बच्चे बसों और अन्य वाहनों के माध्यम से पहुंचे। ------कार्यक्रम से जुड़े पूरा प्रदेश : प्रधान सचिवभाषा एवं संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव बृज मोहन शर्मा ने कहा कि समारोह शिक्षा विभाग के सहयोग से सफलतापूर्वक संपन्न हो रहा है। राष्ट्रीय पोर्टल पर कार्यक्रमों के आंकड़े चौकाने वाले हैं। प्रदेश को पहला स्थान मिला है। वंदे मातरम को सफल बनाने के लिए हर जिले में काम हुआ है। वंदे मातरम गीत जैसे ही गूंजता है देशभक्ति की भावना पैदा होती है। विभाग इस तरह के कार्यक्रम आगे भी आयोजित कर देशभक्ति की भावना पैदा करेगा। साथ ही पूरे प्रदेश को कार्यक्रम से जोड़ेगा। --------सात नवंबर को हुआ था आगाज एमए स्टेडियम में कार्यक्रम का आगाज सात नवंबर को हुआ था। इसका समापन शुक्रवार 14 नवंबर को हुआ। कार्यक्रम अलग-अलग जगहों पर हुए। राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। वंदे मातरम स्कूलों में प्रार्थना सभा में तो गूंजा ही है सरकारी कार्यालयों में भी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गीत गाया।-------बच्चे बोले - अब जुबानी याद है वंदे मातरमजम्मू। एमए स्टेडियम में समारोह के दाैरान विद्यार्थियों ने उत्साह दिखाया। बच्चों ने कहा कि वंदे मातरम गीत देशभक्ति की भावना भरता है। देश को आजादी दिलाने में भूमिका महत्वपूर्ण रही है। जवाहर पब्लिक हाई स्कूल बाड़ी ब्राह्मणा के छात्र विष्णु ने कहा कि वंदे मातरम अब जुबानी याद है। नितिश, वंश, वैष्णवी और कशिश ने कहा कि समारोह में अलग-अलग स्कूलों से बच्चे पहुंचे हुए हैं। सुबह से वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे हैं। राष्ट्र गीत के बारे में विस्तार से जानकारी मिली है। राष्ट्र गीत न केवल देश भक्ति की भावना जागृत करता है बल्कि हमारे भारत माता के साथ रिश्ते को भी मजबूत करता है।साइंस काॅलेज जम्मू की छात्रा जाह्नवी, वैशाली, राकेश और अन्य ने कहा कि समारोह देशभक्ति से ओतप्रोत रहा। 26 जनवरी और 15 अगस्त पर ही इस तरह के समारोह में भाग लेने का मौका मिलता है। अगले चरण में कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अभ्यास करेंगे। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 03:11 IST
Jammu News: देशभक्ति में डूबा एमए स्टेडियम, गूंजा वंदे मातरम #CulturalNews #SubahSamachar
