Pilibhit News: सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर ने डीएम और डीडीओ के नाम पर वसूले रुपये

पीलीभीत। एक ब्लॉक सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर ने डीएम और डीडीओ के नाम पर वसूली की। मांग पूरी न होने पर मनमाने ढंग से कार्य को अंजाम दे दिया। इस बात की शिकायत ग्रामीण ने डीएम से कर एफआईआर दर्ज कराने की मांग की है। डीएम ने डीडीओ को जांच के निर्देश दिए हैं। मरौरी ब्लॉक के गांव देवीपुरा के रहने वाले अशोक कुमार ने एक ब्लॉक में तैनात प्रभारी जिला सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर पर ऑडिट के नाम पर डीएम तथा जिला विकास अधिकारी के नाम पर अवैध वसूली करने एवं मांग पूरी न होने पर रिकवरी निकालने की चेतावनी देने का आरोप लगाया है। आरोप है कि प्रभारी जिला कोऑर्डिनेटर ने ग्राम पंचायत कबूलपुर एवं जिलाधिकारी और जिला विकास अधिकारी के नाम से दो लाख रुपये की मांग की। इसमें 80 हजार रुपये ले भी लिए गए। शेष मांग पूरी न होने पर ग्राम पंचायत में मनमाने तरीके से रिकवरी निकालकर अपने पद का दुरुपयोग किया। इसके अलावा ग्राम पंचायत पतरासा कुंवरपुर में सोशल ऑडिट में उसने ने इन्हीं दोनों अधिकारियों के नाम पर पांच लाख रुपये की मांग की। इसमें बीस हजार रुपये ले भी लिए गए। ग्रामीण ने वसूले गए रुपयों को लेकर वीडियो को साक्ष्य के रूप में देते हुए रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। डीएम ने पूरे मामले की जिला विकास अधिकारी को जांच सौंपी है। निर्देश है कि जांच कर रिपोर्ट दी जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 23:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime



Pilibhit News: सोशल ऑडिट कोऑर्डिनेटर ने डीएम और डीडीओ के नाम पर वसूले रुपये # #Crime #SubahSamachar