Saharanpur News: हरियाणा नहीं, दक्षिण भारत के राज्य बने बदमाशों का नया ठिकाना

शामली जिले के शातिर बदमाश अब हरियाणा के साथ दक्षिण भारत के राज्यों को ठिकाना बनाने के साथ अपराध भी करते हैं। वे यहां अपराध करने के बाद वहां भाग जाते थे और वहां अपराध करने के बाद यहां आकर छिपते रहे हैं। शामली पुलिस ने मुठभेड़ में मारे गए बदमाशों के बारे में इसका खुलासा किया है। कांधला पुलिस के साथ 18 अक्तूबर को मुठभेड़ में मारा गया बदमाश एक लाख रुपये का इनामी बदमाश नफीस ने दक्षिण भारत के राज्यों में ठिकाना बनाया था। एसपी एनपी सिंह ने बताया कि वह उन राज्यों में अपराध करता था और वहीं पर छिप जाता था। जब वह मुकदमे में वांछित हो जाता था तो वहां की पुलिस से बचने के लिए शामली आ जाता था। यह भी पढ़ें:नीला ड्रम केस:बैग में शव नहीं समाया तो काटकर ड्रम में भरा सीमेंट, कोर्ट में 4 घंटे चली विवेचक की गवाही

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 10, 2025, 01:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Saharanpur News: हरियाणा नहीं, दक्षिण भारत के राज्य बने बदमाशों का नया ठिकाना #CityStates #Crime #Saharanpur #CrimeNews #WestUpCrimeNews #UttarPradeshNews #CityNews #SouthIndia #Haryana #Criminals #UpCriminals #UpHistory-sheeters #UpNews #SubahSamachar