Jammu News: दिल्ली में था परिवार, घर से गहनों से लेकर चम्मच तक समेट ले गए चोर

संवाद न्यूज एजेंसी जम्मू। कच्ची छावनी के नारायणा मोहल्ले में बंद पड़े एक घर से चोर सोने के गहनों से लेकर चम्मच तक समेट ले गए। परिवार के सदस्य दिल्ली में रहते हैं। घर का एक दरवाजा खुला होने पर मोहल्ले के लोगों को वारदात का पता चला। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। परिवार की सदस्य दीपिका के अनुसार परिवार के सभी सदस्य दिल्ली में रहते हैं। देखरेख के लिए समय-समय पर जम्मू आते रहते हैं। किसी काम की वजह से जून महीने से जम्मू नहीं आ पाए थे। मोहल्ले वालों ने घर का एक दरवाजा खुला देखने के बाद फोन कर बताया कि घर में कोई है। इस पर उनसे कहा कि मोबाइल से फोटो खींच कर भेजें। जब वे खिड़की से फोटो खींचने लगे तो किसी नेे अंदर से पर्दा आगे कर दिया। इस पर घर में किसी के होने का शक हुआ। लोगों ने एक खिड़की से भीतर झांका तो पाया कि सामान बिखरा हुआ है। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। दीपिका ने बताया कि घर के हर कमरे से चोरी हुई है। घर में कपड़ों के अलावा खाने के सामान के पैकेट भी बिखरे हैं। इससे आशंका है कि वारदात को एक-दो दिन में नहीं बल्कि कई दिनों से अंजाम दिया जा रहा था। घर में लगभग 55 हजार रुपये भी थे जो चोरी हो गए हैं। इसके अलावा सोने के गहने, चांदी के सिक्के, मोटर, इनवर्टर, जरूरी दस्तावेज, रसोई का सामान चोरी हुआ है। यहां तक कि चम्मच भी नहीं छोड़ा है। परिवार की सदस्य लवणया ने बताया कि लॉकर टूटे हुए हैं। काफी सामान चोरी हुआ है।पक्का डंगा थाना प्रभारी राकेश मैंगी के अनुसार पुलिस ने मौके पर जाकर सुबूत एकत्र किए हैं। हर पहलू से जांच की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 22, 2025, 01:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Crime news



Jammu News: दिल्ली में था परिवार, घर से गहनों से लेकर चम्मच तक समेट ले गए चोर #CrimeNews #SubahSamachar