Chamba News: डंपिंग साइटों के सही निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से होगा पत्राचार

चंबा। जिले में चल रहे सड़कों के निर्माण कार्य में डंपिंग साइटों को लेकर किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। इसके लिए वन विभाग लोक निर्माण विभाग से पत्राचार करेगा। आमतौर पर देखने को मिला है कि अवैध डंपिंग की वजह से बरसात के मौसम में नुकसान होने की संभावना रहती है। इसलिए वन विभाग जिले में इस समस्या का समाधान करने के लिए सजग हो गया है। यह बात वन अरण्यपाल राकेश ठाकुर ने कही। उन्होंने कहा कि डंपिंग साइट के लिए जो जगह चिह्नित रहती है और उसके निर्माण का जो डिजाइन बनाया जाता है, उसके अनुरूप ही मौके पर साइटें बनाई जाएं। उन्होंने सभी वन मंडल अधिकारियों और वन परिक्षेत्र अधिकारियों को आदेश जारी कर दिए हैं कि वे अपने परिक्षेत्र में सड़कों के निर्माण कार्य व डंपिंग साइटों का समय-समय पर औचक निरीक्षण करें। जहां पर कोई कमी नजर आती है तो उसे सुधारने के लिए संबंधित विभाग को निर्देश भी दें। वन संपदा को किसी प्रकार का नुकसान पहुंचे, इसके लिए हर कर्मचारी अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 23, 2025, 17:10 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Chamba News: डंपिंग साइटों के सही निर्माण के लिए पीडब्ल्यूडी से होगा पत्राचार #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar