Rajasthan: बजट सत्र से पहले इस्तीफे वापस लेंगे विधायक, विवाद खत्म कर गहलोत-पायलट खेमे में सुलह की कोशिश

कांग्रेस हाईकमान ने 25 सितम्बर को कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर पैरेलल विधायकों की बैठक करने और विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी को इस्तीफे देने वाले करीब 91 कांग्रेस विधायकों को इस्तीफे वापस लेने को कहा है। जिसके बाद कई विधायकों ने इस्तीफे वापस लेने के लिए पत्र भी विधानसभा अध्यक्ष को लिख दिए हैं। प्रभारी रंधावा ने शुक्रवार को विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी से भी लम्बी चर्चा की। इस मुलाकात के मायने निकाले जा हैं कि उन्होंने कांग्रेस हाईकमान का मैसेज देते हुए विधायकों के इस्तीफे का विवाद खत्म करने पर चर्चा की है। जिसे गहलोत-पायलट खेमों में सुलह की कवायद माना जा रहा है। मंत्री बोले- हां ऐसा चल रहा है, कुछ विधायकों ने पत्र लिखे अमर उजाला से बातचीत में प्रदेश कांग्रेस सरकार के दो मंत्रियों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर खबर की पुष्टि की है। मंत्रियों ने कहा- ऐसा चल रहा है। कुछ विधायकों ने इस्तीफे वापस लेने के लिए पत्र भी विधानसभा अध्यक्ष को लिख दिए हैं। कांग्रेस हाईकमान का मैसेज बताया पिछले तीन दिन की रायशुमारी और फीडबैक प्रोग्राम में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने गहलोत और पायलट दोनों से मुलाकात की। मंत्रियों और विधायकों के अलावा जिलाध्यक्षों, नेताओं से भी चर्चा की है। सूत्रों के मुताबिक रंधावा ने जब इसे कांग्रेस हाईकमान का मैसेज विधायकों को बताया। साथ ही कहा कि चुनावी तैयारियों में एकजुट होकर उतरना है। विधायक इस्तीफे वापस लेने के लिए स्पीकर को चिट्ठी लिखें, तो किसी ने इनकार नहीं किया। सभी सहमत नजर आए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 14:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rajasthan: बजट सत्र से पहले इस्तीफे वापस लेंगे विधायक, विवाद खत्म कर गहलोत-पायलट खेमे में सुलह की कोशिश #CityStates #Rajasthan #Jaipur #RajasthanNews #RajasthanHindiNews #SubahSamachar