Heart Attack: ज्यादातर हार्ट अटैक के लिए यही पांच कारण होते हैं जिम्मेदार, आपको भी तो नहीं हैं ऐसी दिक्कतें?

हृदय रोगों के मामले वैश्विक स्तर पर तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब ये सिर्फ बुजुर्गों की बीमारी नहीं रही है, कम उम्र के लोग भी तेजी से इसकी चपेट में आ रहे हैं। हाल के वर्षों में आपने भी हार्ट अटैक और कार्डियक अरेस्ट से युवाओं की मौत की कई खबरें देखी-सुनी होगी। स्वास्थ्य विशेषज्ञ कहते हैं, देश में हृदय रोग चिंता का एक प्रमुख कारण रहा है। फास्ट फूड, जंक फूड, अधिक तेल, नमक और चीनी वाले आहार हृदय के लिए बेहद खतरनाक हैं। इसके कारण हार्ट अटैक जैसी जानलेवा स्थितियों का जोखिम भी बढ़ता जा रहा है जिसको लेकर स्वास्थ्य विशेषज्ञ सभी लोगों को अलर्ट करते हैं। हृदय रोग विशेषज्ञ कहते हैं, अपने जोखिमों को ध्यान में रखते हुए सभी लोगों को हार्ट हेल्थ को लेकर अलर्ट रहने की आवश्यकता होती है। कुछ जोखिम कारक हैं जिन्हें ज्यादातर हार्ट अटैक के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है, सभी लोगों को इस बारे में जानना और बचाव के उपाय करते रहना जरूरी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 08, 2025, 13:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Heart Attack: ज्यादातर हार्ट अटैक के लिए यही पांच कारण होते हैं जिम्मेदार, आपको भी तो नहीं हैं ऐसी दिक्कतें? #HealthFitness #National #HeartAttackCauses #HeartAttackReason #HeartDiseasePrevention #हार्टअटैक #हृदयकीबीमारी #हार्टडिजीज #SubahSamachar