रिश्वतखोर दो डॉक्टर गिरफ्तार: सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी रकम..जेल भेजने के बाद अब निलंबन की कार्रवाई
एटा में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा 2023 के अभ्यर्थियों को मेडिकल परीक्षण के दौरान अनफिट होने का भय दिखाकर प्रति अभ्यर्थी एक लाख रुपये वसूलने के आरोप में दो डॉक्टरों को जेल भेज दिया गया है। वहीं, सीएमओ ने इन दोनों को निलंबित कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है। शनिवार को भी पुलिस मेडिकल परीक्षा में अनफिट करने के भय दिखाकर वसूली करने वाले डॉ. राहुल वार्ष्णेय और अनुभव अग्रवाल को जेल भेजने के बाद मेडिकल कॉलेज में इसकी चारों ओर चर्चाएं होती रहीं। वहीं, सुमित्रा डायग्नोस्टिक सेंटर में चल रहे कलावती सीटी स्कैन सेंटर में भी अफरा-तफरी मची हुई है। इसी बीच सीएमओ डॉ. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनों आरोपी चिकित्सकों को निलंबित कराने के लिए शासन को पत्र लिखा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 10, 2025, 18:47 IST
रिश्वतखोर दो डॉक्टर गिरफ्तार: सिपाही भर्ती में मेडिकल के लिए मांगी रकम..जेल भेजने के बाद अब निलंबन की कार्रवाई #CityStates #Etah #Agra #SubahSamachar