Jalaun News: सीएमओ को भी लटका मिला अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला, चिकित्सक का रोका वेतन

उरई। जिला महिला अस्पताल के रेडियोलॉजिस्ट बुधवार को भी समय पर नहीं पहुंचे। 11 बजे अस्पताल पहुंचे सीएमओ डॉ एनडी शर्मा को अल्ट्रासाउंड कक्ष में ताला लटका मिला। उन्होंने रेडियोलॉजिस्ट डॉ गौरव द्विवेदी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। अमर उजाला ने 18 जनवरी के अंक में रेडियोलाजिस्ट के देरी से आने और जल्दी चले जाने की खबर प्रकाशित की थी। जिस पर सीएमओ अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे। अल्ट्रासाउंड कक्ष के बाहर कुछ रोगी रेडियोलॉजिस्ट का इंतजार करते मिले। सीएमओ ने कक्ष खुलवाया, अंदर गंदगी पड़ी थी। प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एसके पाल से कहा कि डॉक्टरों, चिकित्सा स्टाफ और अन्य कर्मियों की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। उपस्थिति रजिस्टर में कई कर्मियों के हस्ताक्षर नहीं थे। उनसे स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश भी दिए। इसके बाद 11.45 बजे पुरुष चिकित्सालय का निरीक्षण किया। काउंसिलिंग कक्ष में मानसिक स्वास्थ्य सलाहकार उपस्थित मिलीं। एनसीडी काउंसलर दीपना पांडेय थोड़ी देर बाद पहुंचीं। देरी से आने का कारण बीमार होना बताया।मानसिक काउंसलर ने बताया कि मंगलवार और गुरुवार को फील्ड में जाती है और सोम, बुध तथा शुक्रवार को कक्ष में रहती है। सीएमओ ने उन्हें भ्रमण की सूचना चस्पा करने के निर्देश दिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 18, 2023, 23:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Jalaun News: सीएमओ को भी लटका मिला अल्ट्रासाउंड कक्ष का ताला, चिकित्सक का रोका वेतन #Health #Hospital #JilaAsptaal #SubahSamachar