CM बघेल बोले- अबकी बार 75 पार: कर्नाटक में हार से बौखलाई BJP, छत्तीसगढ़ में कराएगी ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई

सीएम भूपेश बघेल ने केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला किया है। ईडी मामले कहा कि केन्द्र की ओर से पक्षपातपूर्वक कार्रवाई की जा रही है। अपनों पर रहम, गैरों पर सितम की तरह कार्रवाई हो रही है। पुलिस परेड ग्राउंड स्थित हेलीपेड में पत्रकारों से चर्चा में विधानसभा चुनाव में सीटों के टारगेट के सवाल पर कहा कि अबकी बार 75 पार। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद बीजेपी नेता बौखलाए हुए हैं। आगामी दिनों में छत्तीसगढ़ में ईडी ताबड़तोड़ कार्रवाई करेगी। सीएम ने कहा कि जिस प्रकार से कोई जानवर घायल होने पर और ज्यादा हिंसक हो जाता है, ठीक उसी तरह बीजेपी कर्नाटक में हार के बाद बौखलाई हुई है। इस वजह छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ ईडी की कार्रवाई करवाएगी।जांजगीर चांपा के नवागढ़ में नशीली शराब पीने से हुई मौत पर कहा कि जांच कराएंगे इसमें जो भी व्यक्ति दोषी होगा । उस पर कार्रवाई की जाएगी

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 15, 2023, 12:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CM बघेल बोले- अबकी बार 75 पार: कर्नाटक में हार से बौखलाई BJP, छत्तीसगढ़ में कराएगी ED की ताबड़तोड़ कार्रवाई #CityStates #Chhattisgarh #Raipur #CmBhupeshSaidOnBjp #ChhattisgarhBjp #ChhattisgarhCongress #RamanSingh #BrijmohanAgrwal #ArunSao #RajeshMunat #NarayanChandel #CmBhupeshBaghel #MohanMarkam #SubahSamachar