Kullu News: जनता के लिए बंद, वाहनों के लिए खुले मैदानों के गेट

ग्राउंड रिपोर्ट दशहरा उत्सव के बाद मैदानों को बना दिया पेड पार्किंगघास खराब होने का हवाला देकर पहले किए थे गेट बंद संवाद न्यूज एजेंसीकुल्लू। जिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित मैदानों के गेट आम जनता के लिए बंद रखे जाते हैं, लेकिन दशहरा और पीपल जातर के बाद मैदानों को पार्किंग बनाकर कमाई का साधन बना दिया जाता है। इस बार भी दशहरा उत्सव के समापन के बाद प्रदर्शनी, मेला, रथ और खेल मैदान को पार्किंग बना दिया है। इसके अलावा जिला पुस्तकालय के साथ स्थित पार्क को भी पार्किंग में तब्दील कर दिया गया है। इन सभी मैदानों और पार्कों में वाहनों की पार्किंग का बाकायदा चालकों से शुल्क वसूला जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि आम जनता के लिए मैदान और पार्क यह तर्क देकर बंद कर दिए जाते हैं कि इनकी सुंदरता खराब होगी, लेकिन सैकड़ों वाहनों की आवाजाही लगातार होने से मैदानों और पार्कों की सुंदरता खराब नहीं होगी। जनता इस बात पर सवाल उठा रही है। गौरतलब है कि प्रदर्शनी मैदान में सेल्फी प्वाइंट, वरिष्ठ नागरिकों के लिए कॉर्नर, बच्चों और युवाओं के लिए फाउंटेन स्थापित हैं, लेकिन इन तक जाना आम जनता के लिए मना है, लेकिन वाहन इस मैदान में पार्क हो सकते हैं। इसके अलावा रथ मैदान के गेट पूरे साल बंद रहते हैं और दशहरा में पार्किंग के लिए गेट खोले जाते हैं। मेला मैदान के साथ उपायुक्त कार्यालय, मिनी सचिवालय, तहसील कार्यालय और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू है। इस मैदान में आवश्यक कामकाज निपटाने आए लोग और मरीज आराम फरमाते थे, लेकिन गेट बंद रखे गए। इसके अलावा पुस्तकालय के साथ लगते पार्क में विद्यार्थी और प्रशिक्षु पढ़ाई करने बैठते थे। इस पार्क को भी बंद रखा गया और अब दशहरा में मैदानों और पार्कों के गेट खोल पार्किंग बनाया गया है। शहर वासी रमेश वर्मा, सुशील, मोहित मल्होत्रा, राकेश शर्मा, ललित, प्रकाश ने कहा कि लोगों के आराम करने की जगहों पर ताले जड़ दिए जाते हैं, लेकिन जब कमाई की बात आती है, तो मैदानों और पार्कों को पार्किंग में तब्दील किया जाता है। बॉक्स नगर परिषद का नहीं कोई रोलजिला मुख्यालय के मैदानों औ पार्कों में वाहन पार्किंग बनाने का मामला नगर परिषद से जुड़ा नहीं है। नगर परिषद के पास दशहरा में सफाई व्यवस्था का जिम्मा है और इस कार्य को नगर परिषद के सफाई कर्मचारी बखूबी पूरा कर रहे हैं। -चंदन प्रेमी, उपाध्यक्ष नगर परिषदबॉक्स मामला ध्यान में नहींजिला मुख्यालय कुल्लू में स्थित प्रदर्शनी, मेला, रथ और खेल मैदान के साथ पार्क को पार्किंग बनाने का मामला मेरे ध्यान में नहीं है। -निशांत कुमार उपमंडलाधिकारी कुल्लू

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 14, 2025, 18:01 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kullu News: जनता के लिए बंद, वाहनों के लिए खुले मैदानों के गेट #ClosedToThePublic #GatesToGroundsOpenForVehicles #SubahSamachar