अपने ही घर में मात खा रहे चीनी स्मार्टफोन्स: इस अमेरिकन फोन ने सबको पछाड़ा, Xiaomi-Huawei भी पीछे छूटे
दुनिया के सबसे बड़े स्मार्टफोन बाजार यानी चीन में इस बार एपल ने अपना झंडा गाड़ दिया है। ताज़ा आंकड़ों के मुताबिक, पिछली तिमाही में एपल की बिक्री में 28% का जबरदस्त उछाल देखा गया। यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि एपल ने यह मुकाम तब हासिल किया जब पूरी दुनिया के टेक सेक्टर में चिप की किल्लत मची हुई है। आलम यह रहा कि दिसंबर की तिमाही में चीन में बिकने वाला हर पांचवां फोन सिर्फ और सिर्फ iPhone था। वहीं दूसरी ओर, शाओमी और हुवावे जैसी कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट आई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 23:19 IST
अपने ही घर में मात खा रहे चीनी स्मार्टफोन्स: इस अमेरिकन फोन ने सबको पछाड़ा, Xiaomi-Huawei भी पीछे छूटे #TechDiary #National #Smartphone #Xiaomi #Iphone #SubahSamachar
