Kangra News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया पुस्तक का विमोचन

धर्मशाला। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सोमवार को साहित्यिक कार्यक्रम में लिव इन हाई कॉन्शसनेस पुस्तक का औपचारिक विमोचन किया। यह पुस्तक आधुनिक जीवन में उच्च चेतना, सकारात्मक सोच और मानसिक संतुलन के महत्व को सरल और प्रभावी शैली में प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज के तनावपूर्ण समय में ऐसे साहित्य की अत्यंत आवश्यकता है, जो व्यक्ति को आंतरिक शांति, आत्म-जागरूकता और संतुलित जीवन की ओर प्रेरित करे। उन्होंने कहा कि उच्च चेतना में जीना केवल आध्यात्मिक खोज नहीं, बल्कि सफल, शांत और सार्थक जीवन का आधार है। पुस्तक के लेखक चमनलाल पीएम, श्री केंद्रीय विद्यालय धर्मशाला कैंट में अंग्रेजी विषय के स्नातकोत्तर शिक्षक हैं। मुख्यमंत्री ने पुस्तक की विषय-वस्तु की सराहना करते हुए कहा कि यह कृति विद्यार्थियों, शिक्षकों और सामान्य पाठकों के लिए मार्गदर्शक सिद्ध होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 20:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: मुख्यमंत्री सुक्खू ने किया पुस्तक का विमोचन #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar