छतरपुर: नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला जलाने पहुंचे भाराछासं कार्यकर्ता, पुलिस छीनने आई तो पुतला लेकर भागे
छतरपुर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय के बाहर नरेंद्र मोदी और अमित शाह के पुतले जलाने जुटे थे। खबर लगते ही पुलिस आ धमकी। फिर शुरू हुआ पुतलों की छीनाझपटी का खेल। भाराछासं कार्यकर्ता पुतला लेकर भागते रहे तो पुलिस उनके पीछे रही। आखिर में पुलिस की जीत हुई। बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन कार्यकर्ताओं द्वारा बिहार में रोजगार की मांग एवं RRB-NTPC की परीक्षा में गड़बड़ी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर बेहरमी से लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले और बलप्रयोग करने का विरोध कर रहे थे। भाराछासं कार्यकर्ताओं ने छतरपुर में नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह का पुतला दहन करने की योजना बनाई थी। भाराछासं कार्यकर्ताओं का कहना है कि भाजपा सरकार के राज में पुलिस की तानाशाही है जिसका भाराछासं कार्यकर्ता विरोध करते हैं। पुतला दहन के लिए संगठन के जिला महासचिव विवेक अग्रवाल, सुमित चौरसिया, अंजार रायन, अभिषेक सोनी, तेहसीन खान आदि सैकड़ों की तादाद में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2022, 18:48 IST
छतरपुर: नरेंद्र मोदी और अमित शाह का पुतला जलाने पहुंचे भाराछासं कार्यकर्ता, पुलिस छीनने आई तो पुतला लेकर भागे #CityStates #MadhyaPradesh #Chhatarpur #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar