Baghpat News: बिजली चोरी रोकने के लिए रात में चलाया चेकिंग अभियान

छपरौली। बिजली चोरी रोकने के लिए बृहस्पतिवार रात विद्युत निगम की टीम ने रठौड़ा और लूंब गांव में चेकिंग अभियान चलाया।एसडीओ अमित कुमार गौतम ने बताया कि रठौड़ा और लूंब गांव में दिन में काटे गए कनेक्शन जोड़े जाने की सूचना मिली थी। सूचना पर रात में ही दोनों गांव में उपभोक्ताओं के कनेक्शनों की जांच की गई। उन्होंने बकायदारों को बिल जमा करने के बाद बिजली चालू कराने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिल जमा किए बगैर बिजली चालू कराने पर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लूंब गांव के बिजली घर पर तैनात जेई अघोरेश्वर को बिल जमा न करने तक बकायदारों की बिजली चालू न करने के निर्देश दिए। विद्युत निगम का कोई कर्मचारी लाइन जोड़ता मिला तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण में रठौड़ा गांव में दो बकायदारों के कनेक्शन काटने के बाद भी बिजली चालू मिलीं। दोनों उपभोक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2023, 00:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Baghpat



Baghpat News: बिजली चोरी रोकने के लिए रात में चलाया चेकिंग अभियान #Baghpat #SubahSamachar