Chandigarh: पत्नी की हत्या के आरोप में पीयू का प्रोफेसर गिरफ्तार, 2021 में दिवाली की रात हुआ था कत्ल
पंजाब यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर भारत भूषण गोयल की पत्नी सीमा गोयल की हत्या के मामले में पुलिस ने प्रोफेसर को ही गिरफ्तार किया है।पुलिस आरोपी प्रोफेसर को आज अदालत में पेश करेगी। पीयू प्रोफेसर की पत्नी की लाश पीयू कैंपस जी ब्लॉक में बने आवास में 4 नवंबर 2021 को मिली थी। उनका घर पीयू वीसी आवास के पीछे बना हुआ है जो काफी सुरक्षित क्षेत्र है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 08, 2025, 09:58 IST
Chandigarh: पत्नी की हत्या के आरोप में पीयू का प्रोफेसर गिरफ्तार, 2021 में दिवाली की रात हुआ था कत्ल #Crime #Chandigarh #ChandigarhPanjabUniversity #PuProfessorArrest #SubahSamachar
