CGCA: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए घर बैठे होगा वेरिफिकेशन

दूरसंचार विभाग (DoT) की पेंशन संभालने वाली शाखा संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA) ने एक महीने लंबे कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत रिटायर्ड कर्मचारियों को डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के लिए सपोर्ट मुहैया कराया जाएगा।डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट (DLC) रिटायर्ड कर्मचारियों को हर साल वेरिफिकेशन के लिए ऑफिस आने के बजाय ऑनलाइन वेरिफिकेशन में मदद करेगा। संचार लेखा महानियंत्रक वंदना गुप्ता ने कहा कि 'नवंबर 2025 में राष्ट्रव्यापी डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 के हिस्से के रूप में संचार लेखा नियंत्रक(कंट्रोलर ऑफ कम्युनिकेशन अकाउंट्स) के जरिए CGCA ऑफिस के ऑफिसर्स 171 शहरों में 320 डेडिकेटेड कैंप्स लगाएंगे। अगर कैंप्स की संख्या की बात करें तो ये पिछले साल की तुलना में 42% ज्यादा है। हम सुनिश्चित कर रहे हैं कि हर पेंशनर को व्यापक समर्थन मिले और डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने में 100 प्रतिशत का लक्ष्य हासिल किया जाए। यह अभियान डिपार्टमेंट ऑफ पेंशन एंड पेंशनर्स के जरिए संचालित एक पहल है और इसमें संचार लेखा महानियंत्रक (CGCA), रक्षा लेखा महानियंत्रक (CGDA), 19 पेंशन वितरण करने वाले बैंक, इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB), पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन (PWAs), भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), और इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय के सहयोग शामिल हैं। इस कैंपेन का लक्ष्य खासतौर पर उन 22,300 को साधना है, जिनके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट नवंबर 2025 में एक्सपायर होने वाले हैं

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 20:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CGCA: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए राहत भरी खबर, डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट के जरिए घर बैठे होगा वेरिफिकेशन #TechDiary #National #Pension #DepartmentOfTelecommunications #Cgca #MonthLongCampaign #RetiredEmployees #WhatIsTheDigitalLifeCertificate #NationwideDigitalLifeCertificateCampaign4.0 #SubahSamachar