CES 2026 में आई कमाल की टेक्नोलॉजी: एक बटन दबाते ही बदल जाएगा नेल पॉलिश का रंग, देखें ये खास गैजेट

क्या आपने कभी सोचा था कि आप अपने नाखूनों का रंग वैसे ही बदल पाएंगे जैसे टीवी का चैनल बदलते हैं iPolish ने इस कल्पना को सच कर दिखाया है। कंपनी ने ऐसे एक्रिलिक नाखून पेश किए हैं जो बिजली की मदद से अपना रंग बदल सकते हैं। इस प्रोडक्ट को तकनीक का करिश्मा बताया जा रहा है। कैसे काम करती है यह जादुई तकनीक इन नेल्स को इस्तेमाल करने के लिए एक खास वैंड दिया जाता है, जिसे स्मार्टफोन से कनेक्ट किया जाता है। यूजर पहले एप में मनचाहा रंग चुनता है और फिर नेल के सिरे को वैंड में डालता है। इसके बाद डिवाइस हल्का सा इलेक्ट्रिक चार्ज भेजता है, जिससे करीब पांच सेकंड में नेल का रंग बदल जाता है। हालांकि, कंपनी ने इस प्रक्रिया की पूरी तकनीकी जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि इसमें इलेक्ट्रोकेमिकल रिएक्शन का इस्तेमाल होता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2026, 22:31 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




CES 2026 में आई कमाल की टेक्नोलॉजी: एक बटन दबाते ही बदल जाएगा नेल पॉलिश का रंग, देखें ये खास गैजेट #Gadgets #National #Ces2026 #Ces #ConsumerElectronicsShow2026 #SubahSamachar