Bangla Refugee Influx: शरणार्थियों के बोझ से दब रहा मिजोरम, म्यांमार के बाद अब बांग्लादेश के विस्थापित घुसे

आर्थिक संकट से जूझ रहे मिजोरम की मुसीबत और बढ़ गई है। वह पहले से म्यांमार के कुकी-चिन शरणार्थियों के बोझ से दबा था और इस साल बांग्लादेश के चटगांव पहाड़ी इलाके (CHT) के विस्थापितों का तांता लग गया। बांग्ला शरणार्थियों की समस्या को लेकर मिजोरम सरकार असम सरकार के संपर्क में है। बांग्लादेशी सेना और कुकी-चिन राष्ट्रीय सेना (केएनए) के विद्रोहियों के बीच सशस्त्र संघर्ष के बाद चटगांव पहाड़ी क्षेत्र के 300 से अधिक कुकी-चिन शरणार्थियों ने मिजोरम में शरण ले ली है।मिजोरम में अब म्यांमार व बांग्लादेश के शरणार्थियों की संख्या बढ़कर 40 हजार से ज्यादा हो गई है। मिजो लोगों का कुकी चिन लोगों से जातीय संबंध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2022, 11:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
India news National



Bangla Refugee Influx: शरणार्थियों के बोझ से दब रहा मिजोरम, म्यांमार के बाद अब बांग्लादेश के विस्थापित घुसे #IndiaNews #National #SubahSamachar