Una News: छुट्टी वाले दिन सिंगल रूटों पर बंद न हो बसों की आवाजाही
बंगाणा (ऊना)। जिले के विभिन्न स्थानों पर अक्सर देखने में आया है कि छुट्टी वाले दिन हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसें हो या निजी बसें, अक्सर अपने रूट पर नहीं चलती हैं। कभी बस में खराबी आ जाती है तो कोई बात नहीं है। बसें न आने से सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना सिंगल रूट पर करना पड़ता है। लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। चिंतपूर्णी व कुटलैहड़ विस क्षेत्र के बडूही-जोल-तलमेहड़ा-बंगाणा रूट पर बहुत कम बसें चलती हैं। अगर एक बस का रूट भी मिस हो जाता है तो स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को दिक्कतें पेश आती हैं। डुमखर-तलमेहड़ा-जोल तक सारा रास्ता घने जंगलों से होकर गुजरता है। बसें अवकाश वाले दिन न चलने से आमजन परेशान है। इस संबंध में क्षेत्र के बुद्धिजीवी वर्ग ने अपने विचार यूं सांझा किए।खरयालता पंचायत के पूर्व उपप्रधान अशोक ठाकुर का कहना है कि छुट्टी वाले दिन भी बसें चलनी चाहिए। एक बस मिस होने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बसों का इंतजार करने पर या तो उन्हें घर वापस जाना पड़ता है या फिर किसी से लिफ्ट लेकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ता है।बडोआ के नरेश शर्मा का कहना है कि अगर छुट्टी वाले दिन बच्चों ने कोई टेस्ट देना है या फिर अन्य कोई जरूरी काम है तो बिना बस से कैसे पहुंच सकते हैं। जिनके पास साधन हैं, वे तो पहुंच जाएंगे। जिनके पास साधन नहीं हैं, वे तो फंस जाएंगे।तलमेहड़ा के सोमनाथ सोनी का कहना है कि सिंगल रूट पर चलने वाली बसों को बंद नहीं करना चाहिए। क्योंकि शहर तथा अन्य स्थानों पर अक्सर एक बस नहीं आई तो दूसरी आ जाएगी। बडूही-जोल-तलमेहड़ा-बंगाणा रूट पर बहुत कम बसें चलती हैं। अगर एक बस का रूट भी मिस हो जाता है तो स्कूली छात्र-छात्राओं सहित अन्य लोगों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।रौनखर से बबलू दड़ोच का कहना है कि तलमेहड़ा-जोल-बंगाणा रूट पर चलने वाली बसों को छुट्टी वाले दिन बंद न किया जाए। क्योंकि डुमखर-तलमेहड़ा-जोल तक सारा रास्ता घने जंगलों से होकर गुजरता है। इसलिए महिलाओं तथा लड़कियों के लिए पैदल सफर करना भी ठीक नहीं है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 07, 2025, 23:38 IST
Una News: छुट्टी वाले दिन सिंगल रूटों पर बंद न हो बसों की आवाजाही #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
