BSNL ने बंद किया अपना सबसे सस्ता प्लान, मिलता था 1TB हाई-स्पीड डाटा

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने सबसे सस्ते ब्रॉडबैंड प्लान को बंद कर दिया है। BSNL का अब 329 रुपये वाला प्लान अब बंद हो गया है। BSNL के इस प्लान में 20Mbps की स्पीड से 1TB तक डाटा मिलता था। 1 टीबी डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड इस प्लान में 2Mbps हो जाती थी। अब यह प्लान BSNL के किसी भी सर्किल में उपलब्ध नहीं है। जुलाई 2022 में BSNL ने इस प्लान को छह सर्किल कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तेलंगाना, उत्तराखंड और लक्षद्वीप UT में पेश किया था। अब यह है BSNL का सबसे सस्ता प्लान BSNL ने अपने 329 रुपये वाले प्लान को तो बंद कर दिया है। ऐसे में अब ग्राहकों के पास सबसे सस्ता प्लान 399 रुपये का है। BSNL के इस 399 रुपये वाले प्लान में 30Mbps की स्पीड से 1TB इंटरनेट डाटा मिलेगा। डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड 4Mbps हो जाएगी। यदि आप चाहते हैं तो आप 449 रुपये वाला प्लान भी ले सकते है। इस प्लान में 30Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलेगा। वहीं कंपनी के पास एक 499 रुपये का भी प्लान है जिसमें 40Mbps की स्पीड से 3.3TB डाटा मिलता है। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Jio और BSNL दोनों कंपनियों के पास 399 रुपये के प्लान हैं। एयरटेल के पास बेस प्लान 499 रुपये का है, हालांकि एयरटेल के प्लान में बेहतर स्पीड मिलती है। BSNL फ्री में वाई-फाई राउटर इंस्टॉलेशन BSNL 31 मार्च 2023 तक फ्री में वाई-फाई राउटर इंस्टॉल करेगा। यह सुविधा उन सभी ग्राहकों के लिए है जो कि BSNL भारत फाइबर का कनेक्शन लेते हैं। कनेक्शन के साथ मिलने वाला राउटर सिंगल बैंड होगा और आपको कम-से-कम छह महीने का प्लान लेना होगा। यदि आप डुअल बैंड राउटर चाहते हैं तो आपको 12 महीने वाला प्लान लेना होगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 09:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




BSNL ने बंद किया अपना सबसे सस्ता प्लान, मिलता था 1TB हाई-स्पीड डाटा #TechDiary #National #Bsnl #BsnlBroadband #SubahSamachar