Amazon: अमेजन पर महंगे होने लगे सामान, ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर; सीईओ एंडी जेसी ने बताई वजह
अमेजन के सीईओ एंडी जेसी ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के जरिए लगाए गए टैरिफ (आयात शुल्क) की वजह से अब ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर सामान महंगा होने लगा है। दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम (WEF) के दौरान दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना कि बढ़ती लागत के दबाव में सेलर्स अब कीमतें बढ़ा रहे हैं। पुराना स्टॉक खत्म हुआ, इसलिए बढ़ीं कीमतें एंडी जेसी ने बताया कि अमेजन ने कीमतें कम रखने के लिए पहले से तैयारी कर ली थी। उन्होंने कहा कि 2025 की शुरुआत में कंपनी ने बड़ी मात्रा में सामान पहले ही खरीद लिया था, ताकि ग्राहकों को महंगाई का असर कम महसूस हो। कई थर्ड-पार्टी सेलर्स ने भी यही किया था। लेकिन अब वह पुराना स्टॉक खत्म हो चुका है। इसलिए कुछ चीजों पर टैरिफ का असर साफ दिखने लगा है और कीमतें बढ़ रही हैं। जेसी ने समझाया कि रिटेल कारोबार में मुनाफा बहुत कम होता है, इसलिए अगर लागत 10% बढ़ती है तो कंपनियों के लिए उसे खुद सहना मुश्किल होता है। इसी वजह से कीमतें बढ़ जाती हैं। जब ट्रंप ने जेफ बेजोस को फोन किया था यह मामला अप्रैल 2025 में चर्चा में आया था, जब खबर आई कि अमेजन अपनी वेबसाइट पर प्रोडक्ट की कीमत के पास यह दिखाने वाला है कि उसमें 'टैरिफ की लागत' कितनी जुड़ी है। इस बात से नाराज होकर ट्रंप ने अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस को फोन किया था। बाद में ट्रंप ने कहा था कि यह 'अच्छी कॉल' थी और बेजोस ने समस्या जल्दी सुलझा दी। व्हाइट हाउस ने इसे 'शत्रुतापूर्ण कदम' बताया था उस समय व्हाइट हाउस ने अमेजन की इस योजना को 'शत्रुतापूर्ण और राजनीतिक कदम' कहा था। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट और कॉमर्स सेक्रेटरी हावर्ड लटनिक ने इसकी आलोचना की थी। लटनिक ने कहा था कि 10% टैरिफ से कीमतों में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा, बस उन चीजों पर असर होगा जो अमेरिका में नहीं बनतीं। ट्रंप ने चीन से आने वाले सामान पर 145% और बाकी देशों पर कम से कम 10% टैरिफ लगाया है। अब 2026 में अमेजन के सीईओ के बयान से साफ हो गया है कि इन टैरिफ का असर आम लोगों की जेब पर पड़ना शुरू हो गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 21, 2026, 08:36 IST
Amazon: अमेजन पर महंगे होने लगे सामान, ट्रंप के टैरिफ का दिखने लगा असर; सीईओ एंडी जेसी ने बताई वजह #TechDiary #National #Amazon #TrumpTariffs #E-commerce #PriceHike #JeffBezos #WefDavos #UsEconomy #TradePolicy #Inflation #Retail #SubahSamachar
