Firozabad News: बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत करने गए भाई को पीटा

जसराना। थाना जसराना के एक गांव में सोमवार को बहन से छेड़खानी की शिकायत लेकर आरोपी के घर गए भाई की पिटाई लगा दी गई। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की। चिकित्सीय जांच के बाद पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। बताया कि 24 नवंबर की दोपहर 12 बजे उसकी बहन कूड़ा डालने प्लॉट पर जा रही थी। रास्ते में गांव का ही युवक ऋषि बहन को रोककर अभद्र कमेंट और छेड़खानी करने लगा। घर पहुंचने पर युवती ने भाई को बताया। युवक शिकायत लेकर आरोपी के घर पहुंच गया। इससे गुस्साए आरोपी ऋषि, आकाश, सियाराम और जावित्री ने मिलकर युवक को पीटा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 26, 2025, 15:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Firozabad News: बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत करने गए भाई को पीटा #BrotherBeatenUpForComplainingAboutMolestationOfSister #SubahSamachar