Bengal Food Security: 'खाद्य सुरक्षा पर ममता सरकार के दावे गरीबों के साथ क्रूर मजाक', भाजपा ने साधा निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के राज्य में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के दावे पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। पार्टी ने कहा कि यह गरीबों के साथ क्रूर मजाक है और राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस-5) के आंकड़े ममता सरकार के दावों को पूरी तरह गलत साबित करते हैं।भाजपा आईटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी अमित मालवीय ने सोमवार को कहा कि सर्वे के मुताबिक बंगाल के 6 से 59 महीने की आयु वाले 69 प्रतिशत बच्चे एनीमिया से पीड़ित हैं, जबकि चौथे सर्वेक्षण में यह आंकड़ा 54 प्रतिशत था। इसी तरह, 71 प्रतिशत महिलाएं और 39 प्रतिशत पुरुष भी एनीमिया से प्रभावित पाए गए। यह भी पढ़ें - Bengal: 'कुर्ता फाड़ा, मोबाइल तोड़ा, मारपीट की', शिक्षक नेता सुमन विश्वास ने पुलिस पर लगाया बदसलूकी का आरोप अमित मालवीय ने सीएम ममता पर साधा निशाना अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'ममता बनर्जी का फूड सिक्योरिटी भाषण गरीबों के साथ क्रूर मजाक है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे-5 ने उनके सारे बड़े-बड़े दावों की पोल खोल दी है।' उन्होंने बताया कि राज्य के कई जिलों में बच्चों में कुपोषण और ऊंचाई के मुकाबले कम वजन की समस्या बढ़ी है। इस मामले में कोलकाता में 11.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी,दार्जिलिंग में 9.3 प्रतिशत कीबढ़ोतरी,दक्षिण दिनाजपुर में 5.7 प्रतिशत कीबढ़ोतरी और हावड़ा में 6.7 प्रतिशतबढ़ोतरी हुई हैं। Mamata Banerjees “food security” sermon is nothing but a cruel joke on the poor of West Bengal!📊 National Family Health Survey - 5 exposes her tall claims:•69% of Bengals children (6–59 months) are anaemic — up from 54% (NFHS -4)!•71% women amp; 39% men anaemic.… pic.twitter.com/RcdTMiPru1mdash; Amit Malviya (@amitmalviya) September 1, 2025 ममता सरकार की अन्य योजनाओं पर भी सवाल भाजपा नेता ने ममता की 'खाद्यसाथी' और 'दुआरे राशन' योजनाओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि ये योजनाएं असल में लोगों के लिए नहीं, बल्कि उनके भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के नेताओं के लिए दावत बन गई हैं। उन्होंने आरोप लगाया, 'ममता केवल अपने भ्रष्ट सहयोगियों की भूख मिटा रही हैं, आम जनता की नहीं।' यह भी पढ़ें - Dharmasthala: भाजपा का धर्मस्थल मामले में बड़ी साजिश का दावा, एनआईए या सीबीआई जांच की उठाई मांग ममता सरकार लोगों को भूखा रख रही है- मालवीय बता दें कि ममता बनर्जी ने हाल ही में एक्स पर लिखा था कि उनकी सरकार ने राज्य में खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित की है और कई कल्याणकारी योजनाओं के तहत लोगों के घर-घर राशन और खाद्यान्न पहुंचाए जा रहे हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:41 IST
Bengal Food Security: 'खाद्य सुरक्षा पर ममता सरकार के दावे गरीबों के साथ क्रूर मजाक', भाजपा ने साधा निशाना #IndiaNews #National #SubahSamachar