Delhi: रैनबसेरों में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, कहा- लोगों की सुध लें, वे मर रहे हैं

भाजपा ने बेघर लोगों के प्रति दिल्ली सरकार की संवेदनहीनता पर निशाना साधा है। कहा है कि पिछले तीन महीने से लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा है। दिल्ली पुलिस की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों का हवाला देकर कहा कि पिछले 30 दिनों में दिल्ली में 162 बेघर ठंड या भूख के कारण दिल्ली की सड़कों पर दम तोड़ चुके हैं। इस सवाल का दिल्ली सरकार को जवाब देना चाहिए। प्रदेश भाजपा महामंत्री हर्ष मल्होत्रा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2018-19 की सर्दियों में 779, 2019-20 की सर्दियों में 749, 2020-21 की सर्दियों में 436 एवं 2021-22 की सर्दियों में 545 बेघरों के दिल्ली की सड़कों पर मरने की पुष्टि दिल्ली पुलिस एवं एनजीओ के आंकड़े करते हैं। यह खेद का विषय है कि देश की राजधानी में हर वर्ष दिल्ली सरकार के बेघरों के लिए रैनबसेरे बनाने के दावों के बीच सैकड़ों बेघर ठंड से मरते हैं बावजूद सरकार लापरवाही बरतती है। सरकार के ड्यूसिब विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त है और इस वर्ष तो उसने रैनबसेरे लगाने के काम में भी इतनी देरी और भ्रष्टाचार किया। उपराज्यपाल व दिल्ली भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने रैनबसेरों का दौरा किया और वहां के हालात से असंतुष्ट दिखे। बेहतर होगा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रैनबसेरे बनाने के झूठे राजनीतिक प्रचार में लगे रहने के बजाय दिल्ली में बेघरों के लिए रैनबसेरों में उचित सुविधाएं देने के लिएं ठोस कदम उठाएं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2023, 13:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi: रैनबसेरों में अव्यवस्था को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार को घेरा, कहा- लोगों की सुध लें, वे मर रहे हैं #CityStates #DelhiNcr #DogShelterHomeDelhi #KejriwalGovernment #DelhiBjp #SubahSamachar