Bareilly News: हिंदी में अंक दिलाएंगे जीवनी, निबंध, शब्दकोष और व्याकरण
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में गद्यांश-पद्यांश पर आधारित व्याख्यात्मक प्रश्न सर्वाधिक महत्वपूर्णबरेली। यूपी बोर्ड परीक्षाएं अगले माह शुरू हो रही हैं। इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में बेहतर अंक हासिल करने के लिए कवियों की जीवनी, लेखकों के साहित्यिक परिचय, निबंध लेखन, शब्दकोष, व्याकरण और गद्यांश-पद्यांश पर आधारित व्याख्यात्मक प्रश्न सर्वाधिक महत्वपूर्ण हैं। कांति कपूर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की शिक्षिका पूनम रस्तोगी ने इसमें बेहतर अंक हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं।शिक्षिका के मुताबिक, इंटरमीडिएट हिंदी की परीक्षा में गद्य और काव्य दोनों ही खंडों से पांच-पांच बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। गद्यांश और पद्यांश पर आधारित व्याख्यात्मक प्रश्न 20 आपको 20 अंक दिला सकते हैं। इसके साथ व्याकरण और संस्कृत खंड पर भी विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। संस्कृत गद्यांश और पद्यांश के संदर्भ सहित हिंदी अनुवाद के लिए 14 अंक निर्धारित हैं। मुहावरे, शब्द युग्म, अनेकार्थी शब्द, वाक्यांश के लिए एक शब्द और शुद्ध वाक्यों के अभ्यास से विद्यार्थी अपने अंकों में वृद्धि कर सकते हैं। व्याकरण में रस, छंद और अलंकार की परिभाषा उदाहरण सहित लिखना भी महत्वपूर्ण रहेगा।मात्रा-वर्तनी की शुद्धता पर दें ध्यानविशेषज्ञों ने सलाह दी है कि विद्यार्थी हाल के वर्षों के प्रश्नपत्रों का गहन अध्ययन करें। प्रश्नों की सूक्ष्म सूची तैयार कर नियमित अभ्यास करें। निबंध लेखन के दौरान प्रस्तावना, विषय विस्तार और उपसंहार की संरचना का पालन करना आवश्यक है। लेखन कौशल को निखारने के लिए मात्रा-वर्तनी की शुद्धता और शब्दावली पर विशेष पकड़ बनाए रखें। एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम पर ध्यान केंद्रित करें। कहानी के सारांश, चरित्र चित्रण और खंडकाव्य की कथावस्तु का लिखित अभ्यास ही छात्रों को शत-प्रतिशत सफलता दिला सकता है। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 03:04 IST
Bareilly News: हिंदी में अंक दिलाएंगे जीवनी, निबंध, शब्दकोष और व्याकरण #Biography #Essay #DictionaryAndGrammarWillGetYouMarksInHindi. #SubahSamachar
