बिलासपुर वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़ा: शराब के सहारे करवाया जाता था काम, मुख्य आरोपी गौरव अभी भी चल रहा फरार

आरएलए बिलासपुर के बहुचर्चित वाहन पंजीकरण घोटाले की जांच में चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फर्जी वाहन पंजीकरण का काम शराब के सहारे करवाया जाता था, जबकि पूरा खेल पीछे बैठकर फरार सीनियर असिस्टेंट गौरव संचालित कर रहा था। पुलिस की सक्रियता बढ़ते ही आरोपी फरार हो गया और अब दिल्ली में अग्रिम जमानत लेने की कोशिश कर रहा है। दिल्ली न्यायालय में एक बार जमानत की अर्जी लगाकर गौरव उसे वापस ले चुका है, वहीं दूसरी बाद अर्जी लगाई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2026, 18:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिलासपुर वाहन पंजीकरण फर्जीवाड़ा: शराब के सहारे करवाया जाता था काम, मुख्य आरोपी गौरव अभी भी चल रहा फरार #CityStates #Bilaspur #Shimla #HimachalPradesh #BilaspurRlaScamGaurav #VehicleRegistrationFraudBilaspur #GauravAbscondingRlaScam #BilaspurFakeVehicleRegistration #DelhiCrimeBranchBilaspurRaid #BilaspurVehicleScamLiquorBribe #SubahSamachar