Mathura News: बिहारीजी कॉरिडोर की जद में अब 341 भवन

मथुरा। वृंदावन में प्रस्तावित बिहारीजी कॉरिडोर के दायरे में अब १८ और भवन जुड़ गए हैं। श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित भवनों की संख्या अब ३४१ हो गई है, जो पूर्व में ३२३ थी। बीते दिवस वृंदावन पहुंची सर्वे टीम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर दी।श्रीबांकेबिहारी मंदिर क्षेत्र में भक्तों के लिए बेहतर सुविधाओं का प्लान बनाने की प्रक्रिया सोमवार को भी जारी रही। रविवार को एक बार फिर वृंदावन गई नगर निगम और राजस्व विभाग की सर्वे टीम ने अधूरे तथ्यों को जोड़ते हुए रिपोर्ट आठ सदस्यीय समिति के समक्ष प्रस्तुत की। इसके मुताबिक अब बिहारीजी कॉरिडोर में भवनों की संख्या श्रीबांकेबिहारी मंदिर सहित ३४१ हो गई है, जो पूर्व में ३२३ थी। १८ भवनों का इजाफा मंदिर गेट नंबर चार और पांच की ओर हुआ है। कुछ अन्य क्षेत्र में भी भवन जोड़े गए हैं। इन भवनों को जोड़कर मूल्यांकन प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है। इसके २०० करोड़ रुपये के आसपास ही पहुंचने की संभावना है। उम्मीद यह भी जताई जा रही है कि मंगलवार को प्रस्तावित कॉरिडोर क्षेत्र के सर्वे की रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत कर दी जाएगी। चिन्हांकन और मूल्यांकन कमेटी के अध्यक्ष नगर आयुक्त अनुनय झा ने बताया कि सर्वे का काम पूरा हो गया है। मूल्यांकन की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। जल्द ही इसकी संपूर्ण रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत कर दी जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 22:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »

Read More:
Koridoor



Mathura News: बिहारीजी कॉरिडोर की जद में अब 341 भवन #Koridoor #SubahSamachar