Bihar News: गोपालगंज में चावल व्यवसायी की हत्या, बकाया पैसा वसूल करने गए थे, अपराधियों ने चाकू घोंपकर मार डाला
गोपालगंज जिले के मांझा थाना क्षेत्र के झाझवा गांव के समीप अज्ञात बदमाशों ने थावे के थोक चावल व्यवसायी को चाकू मार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार होने में कामयाब रहे। मृतक की पहचान जिले के थावे थाना क्षेत्र के थावे बाजार के निवासी काशीनाथ प्रसाद के पुत्र सुनील कुमार के रूप में की गई है। मृतक के परिजनों ने बताया कि शनिवार को व्यवसाई पूर्व का बकाया पैसा वसूलने महम्मदपुर बरौली, सिधवलिया आदि क्षेत्रों बाइक से गए थे। इसी दौरान वापस लौट के क्रम में मांझा थाना के झाझवा गांव के समीप एनएच 27 पर बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने व्यवसाई के सीने पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में व्यवसायी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। Khadija Noor : इश्क में सरहदें तोड़ पाकिस्तान से भारत आई तो पकड़ी गई, ढाई साल बाद बिहार की जेल से छूटी तो आफत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल घायल अवस्था में स्थानीय लोगों की मदद से व्यवसाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज में भर्ती कराया गया। जहां व्यवसायी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। जबकि, स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया में जुट गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 27, 2025, 09:10 IST
Bihar News: गोपालगंज में चावल व्यवसायी की हत्या, बकाया पैसा वसूल करने गए थे, अपराधियों ने चाकू घोंपकर मार डाला #CityStates #Bihar #Saran #BiharNews #Gopalganj #GopalganjCrimeNews #BiharPoliceNews #BiharLocalNews #Murder #MurderInGopalganj #SubahSamachar